सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़.. हथियार और अन्य सामान बरामद

Must Read

Encounter between security forces and Naxalites.. Weapons and other items recovered

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में करकनगुड़ा गांव के जंगल में मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को चिंतलनार थाना क्षेत्र के करकनगुड़ा, मोरपल्ली, ताड़मेटला, गोलागुड़ा और कोत्त्तागुड़ा गांवों के जंगल की ओर रवाना किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे जब सुरक्षाबल के जवान करनगुड़ा गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने उनपर घात लगाकर हमला शुरू कर दिया।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This