Sunday, August 3, 2025

सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, DRG, CRPF और STF जवानों ने घेरा, भारी गोलीबारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सुकमा, 29 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के अनुसार, इलाके में हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस बल सर्च ऑपरेशन पर निकला था। इसी दौरान जंगल क्षेत्र में दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है।

इस मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और STF (विशेष कार्य बल) के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है और जंगल में जोरदार गोलीबारी हो रही है। नक्सलियों को नुकसान पहुंचने की भी खबर सामने आ रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

नक्सल शहीदी सप्ताह के दौरान पुलिस सतर्क

गौरतलब है कि बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो चुका है, जो आगामी 3 अगस्त तक चलेगा। इस सप्ताह के दौरान नक्सली अक्सर बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, जिसे देखते हुए पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है और सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सुकमा जिले में भी सुरक्षाबल ऑपरेशन पर निकले थे, जहां यह मुठभेड़ शुरू हुई।

Latest News

नया सफर… रायपुर-जबलपुर के बीच शुरू हुई इंटरसिटी ट्रेन सेवा, सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

रायपुर- रायपुर और जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की आज रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय...

More Articles Like This