पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान IED बरामद, निष्क्रिय करते समय जवान घायल

Must Read

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद सर्चिंग के दौरान IED बरामद किया। IED निष्क्रिय करने एक जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार DRG का जवान घायल हुआ है। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

बता दें कि आज ही दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ़ 232 बटालियन को एक और सफलता मिली है। जवानों ने सर्चिंग की दौरान दस किलो की आईईडी बरामद की है। नक्सलियों ने ये आईईडी जवानों को नुक़सान पहुँचाने के लिये बेनपल्ली के जंगलों में लगाया था। आईईडी डिटेक्ट होने के बाद बीडीएस की टीम ने इसे मौक़े से निकाला और सुरक्षित तरीक़े से नष्ट कर दिया। बता दें कि ये इलाक़ा धुर नक्सल प्रभावित है और आये दिन इस इलाक़े में नक्सल गतिविधियाँ देखने को मिलती हैं।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This