Sunday, July 20, 2025

नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ तीन नक्सली ढेर हथियार की बरामद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

संवाददाता धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ बीजापुर रेखापल्ली के जंगलो और पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलो के जवानों ने 3 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर DRG/STF/CoBRA/CRPF संयुक्त पुलिस पार्टी को रवाना किया गया था।
सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच लगातार रेखापल्ली – कोमठपल्ली के जंगलो में मुठभेड़ जारी थी इसी मुठभेड़ में जवानों ने 3 वर्दीधारी पुरुष नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की।
इस मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल में सुरक्षाबलो द्वारा सर्चिंग की गई जिसमें 1 नग एसएलआर रायफल, 1 नग स्नाईपर, 1 बाराबोर रायफल ,2 नग भरमार रायफल सहित अन्य अन्य आर्म्स एम्युनेशन आदि भी बरामद किया गया है।वहीं मुठभेड़ में मारे गए 3 वर्दीधारी पुरुष नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्यवाही जारी है।

Latest News

ट्रंप का नया दावा: भारत-पाक संघर्ष में गिरे थे 5 जेट, नहीं बताया किस देश के

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर विवादास्पद बयान...

More Articles Like This