Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, 26 जुलाई 2025 – एसईसीएल दीपका एक्सपेंशन परियोजना में कार्यरत कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के दर्जनों श्रमिकों ने वेतन विसंगति को लेकर श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले तीन वर्षों से कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्धारित एच.पी.सी. (हाई पावर कमेटी) दर के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है।
कर्मचारियों ने बताया कि इस विषय में 10 नवंबर 2023 को हड़ताल भी की गई थी, जिसके बाद एसईसीएल दीपका परियोजना के महाप्रबंधक (माइनिंग) ने आदेश जारी कर एचपीसी दर से वेतन भुगतान का निर्देश दिया था। बावजूद इसके, कंपनी द्वारा अब तक आदेश का पालन नहीं किया गया और श्रमिकों को गुमराह किया जा रहा है।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 27 जुलाई 2025 तक उचित कार्यवाही नहीं होती, तो वे 28 जुलाई 2025 से दीपका माइंस के चांदनी चौक में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे। श्रमिकों ने स्पष्ट किया कि इसके लिए पूरी जिम्मेदारी कलिंगा कमर्शियल कंपनी और एसईसीएल प्रबंधन की होगी।
ज्ञापन के साथ कर्मचारियों ने हस्ताक्षरित सूची भी संलग्न की है। इस ज्ञापन की प्रतियां मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार सहित कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित की गई हैं।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख कर्मचारीगण में गोपाल सिंह बिझवार, राकेश भगत, महेन्द्रलाल यादव, विनोद यादव, पुनीचंद्र मंडल, शशिराम, राजू यादव, राम भरोस कश्यप, अशोक कुमार और मुकेश कुमार पाले आदि शामिल हैं।