|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चाम्पा। जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप में 65 लाख रुपए के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में षड्यंत्रपूर्वक गबन करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पिता और दो पुत्र शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नीरज कुमार साहू (28 वर्ष), धीरज कुमार साहू (23 वर्ष) और लोचन प्रसाद साहू (50 वर्ष), तीनों निवासी बरगड़ी, थाना बम्हनीडीह, जिला जांजगीर-चांपा हैं। इनके खिलाफ धारा 316(4), 316(5), 61(2) BNS के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रार्थी गगन जयपुरिया ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 जनवरी 2025 से 23 सितंबर 2025 के बीच उसके सारागांव रोड स्थित प्योर पेट्रोलियम पेट्रोल पंप में काम कर रहे कर्मचारी नीरज कुमार साहू ने कुल 65 लाख रुपए का गबन किया। जांच में सामने आया कि गबन की रकम निकालने और छिपाने में आरोपी के पिता लोचन प्रसाद साहू और भाई धीरज कुमार साहू ने भी साथ दिया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में साइबर टीम व थाना बम्हनीडीह पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुख्य आरोपी नीरज साहू को सायबर तकनीकी की मदद से रायपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में नीरज ने बताया कि वह 2022 से पेट्रोल पंप में कार्यरत था और बिक्री, लेनदेन व बैंक संबंधी सारा काम देखता था। मालिक की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर उसने रकम गबन की और अधिकांश पैसा जुआ-सट्टा में हार गया।

