कॉलेज की परीक्षा में दो विषय में मिलेगी पूरक की पात्रता? आर्डिनेंस संशोधन के दिए निर्देश….

Must Read

कॉलेज की परीक्षा में दो विषय में मिलेगी पूरक की पात्रता? आर्डिनेंस संशोधन के दिए निर्देश….

रायपुर – कुछ महीने दूर रह गए चुनाव के ठीक पहले भूपेश बघेल सरकार राज्य के उन कॉलेज छात्रों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है , जो स्नातक की परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गए हैं । ऐसे 72 हजार छात्रों को एक की जगह दो विषय में पूरक में की पात्रता देने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है । उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 6 राजकीय विश्वविद्यालयों को पत्र जारी करके कहा है कि दो विषयों में पूरक की पात्रता देने के लिए अध्यादेश ( आर्डिनेंस ) में संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण करें ।

मौजूदा नियम के हिसाब से स्नातक स्तर पर केवल एक ही विषय में फेल होने पर पूरक की पात्रता मिलती है । दो या उससे ज्यादा विषयों में उत्तीर्ण नहीं होने पर छात्र या छात्रा को फेल घोषित कर दिया जाता है। लेकिन इस बार विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने का मौका मिला है। दो विषयों में पूरक का नया प्रावधान सिर्फ इसी वर्ष के लिए होगा। क्योंकि कोरोना काल के कारण तीन वर्ष बाद इस वर्ष छात्रों ने आफलाइन परीक्षा दी है। इसका असर रिजल्ट में दिखा है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This