गरियाबंद। जिले के उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के आरसीकन्हार रेंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हाथी का शावक पोटाश बम से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह बम जंगली जानवरों के शिकार के लिए जंगल में रखा गया था। घायल शावक का खून कई जगह बिखरा मिला है। अभ्यारण्य प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरी थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा है।जानकारी के मुताबिक, बीते 7 नवंबर को एक मुखबिर ने रिसगांव क्षेत्राधिकारी को उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के सीतानदी क्षेत्र के सातलोर बीट में खून बिखरा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस दौरान टीम को पोटाश बम का टुकड़ा मिला।