ट्रांसफार्मर ख़राब होने से गांव में बिजली हुई गुल, अंधेरे में डूबा गांव

Must Read

Electricity failure in the village due to faulty transformer, village immersed in darkness

बरमकेला: विकासखंड बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोईरडीह में इन दिनों भारी बारिश के चलते ट्रांसफार्मर उड़ जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना झेलने को पड़ रहा है लोगों को पानी की समस्या और रात में अंधेरों के चलते मच्छरों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रांसफार्मर मंगलवार की रात 11 बजे करीब खराब हो गया। पहले तो ट्रांसफार्मर को स्थानीय स्तर पर ही ठीक करने का प्रयास किया गया। बिजली विभाग के टीम ने जांच-पड़ताल के बाद ट्रांसफार्मर को पूरी तरह से खराब घोषित कर दिया। इसके चलते आज भी गांव भर में रात को अंधेरा छाया रहा। बिजली न होने से गांव में सबसे बड़ी किल्लत पानी की रही। दूरदराज से पानी लाने को मजबूर है ग्रामीण।

इसके अलावा बिजली न होने से मच्छरों का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है। जिस तरह से मच्छरों का प्रकोप है लोगों के स्वास्थ्य खराब होने की कारण बन सकता है। इस विषय में विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नए ट्रांसफार्मर की स्वीकृति मांगी गई है। अब देखना होगा कब तक नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो पाएगा या नहीं।

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This