देश में अक्टूबर महीने में बिजली की खपत 22% अधिक, आंकड़ा 138 अरब यूनिट के पार…

Must Read

देश में अक्टूबर महीने में बिजली की खपत 22% अधिक, आंकड़ा 138 अरब यूनिट के पार…

नई दिल्ली – देश में बिजली की खपत अक्टूबर महीने में बहुत ही ज्यादा पैमाने पर बढ़ी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लगभग 22% की बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण बिजली की खपत बढ़कर 138.94 अरब यूनिट हो गई है।

पिछले साल समान महीने में बिजली की खपत 113.94 अरब यूनिट रही थी, जबकि अक्टूबर 2021 में यह 112.79 अरब यूनिट रही थी। अक्टूबर में अधिकतम दैनिक बिजली आपूर्ति बढ़कर 221.62 गीगावाट रही। पिछले साल इसी महीने में यह 186.99 गीगावॉट रही जबकि अक्टूबर 2021 में यह 174.14 गीगावॉट रही थी।

बिजली मंत्रालय ने अनुमान लगाया था कि देश में बिजली की मांग गर्मियों के दौरान 229 जीबी तक पहुंच जाएगी। हालांकि बे मौसम बारिश के कारण मांग इस आंकड़े तक नहीं पहुंची। एक दिन में सबसे ऊंचा बिजली की आपूर्ति इस बार जून में 224.16 गीगावॉट की नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जिसके बाद जुलाई में यहां 209.03 गीगावाट रह गई। अगस्त में यह आंकड़ा 238.19 गीगावाट हो गई थी। वही सितंबर में यह 240.16 गीगावाट हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल बिजली खपत मार्च, अप्रैल, मई और जून में बारिश के कारण प्रभावित हुई।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This