छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारी, चुनाव लड़ने की उम्मीदवारी आज से पेश कर पाएंगे कांग्रेस नेता

Must Read

Election preparations in Chhattisgarh, Congress leaders will be able to present their candidature from today

रायपुर: विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कांग्रेस के नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी की तरफ से मिली है। सूचना के मुताबिक़ आवेदक कल से आने वाले 22 अगस्त तक अपने ब्लॉक के कांग्रेस प्रमुख के पास आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की इस प्रक्रिया के बाद ब्लॉक स्तर पर गठित कमिटी कुल आवेदनों में से पांच दावेदारों की अनुशंसा करेगी। इसके बाद जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक में इन आवेदनों पर चर्चा और समीक्षा होगी। आवेदक के मूल्यांकन के बाद जिला कांग्रेस कमिटी इनमे से तीन दावेदारों की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमिटी को प्रेषित करेगी। वही अंतिम चरण में अनुशंसा सूची पर पीसीसी विचार करेगी।

बता दे कि इस बार कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वाले नेताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सूत्रों की माने तो हर विधानसभा में औसतन आधे दर्जन से ज्यादा नेता टिकट की प्रतीक्षा में हैं। इनमे सीटिंग एमएलए भी खुद की रिपीट किये जाने को लेकर आश्वस्त है। ऐसे में उम्मीदवारों के चयन के लिए पीसीसी ने चरणबद्ध प्रक्रिया अपनाने का फैसला लिया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This