निर्वाचन आयोग ने यहां होने वाले चुनाव को किया स्थगित

Must Read

निर्वाचन आयोग ने यहां होने वाले चुनाव को किया स्थगित

निर्वाचन आयोग ने गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर 10 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को मंगलवार को स्थगित कर दिया। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की अगले कुछ महीनों में खाली होने वाली सीट को भरने के लिए मतदान की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

शिक्षकों ने विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद चुनाव कराने का आग्रह किया था जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने यह फैसला किया। सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक और कुछ मानदंडों को पूरा करने वाले स्नातक इन चुनावों के लिए मतदान करेंगे। शिक्षकों द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए अभ्यावेदन में कहा गया कि अधिकांश शिक्षक गर्मी की छुट्टियों के कारण अपने कार्यस्थल से दूर हैं, जिसकी वजह से उनके लिए मतदान में शामिल होना मुश्किल हो गया है।

Latest News

BJP सांसद सुभाष बराला की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार

भाजपा  के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुभाष बराला हरियाणा ...

More Articles Like This