केंद्र को चुनाव आयोग ने दिए निर्देश, कहा – व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ संदेश बंद करें भेजना

Must Read

Election Commission gave instructions to the Centre, said – stop sending ‘Developed India’ message on WhatsApp

नई दिल्ली : भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ संदेश भेजना “तुरंत रोकने” का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने मंत्रालय से इस मामले पर अनुपालन रिपोर्ट की भी मांग की है. आयोग ने कहा कि उसे कई शिकायतें मिली हैं कि, 2024 के लोकसभा चुनावों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बावजूद केंद्र सरकार की पहलों को उजागर करने वाले संदेश अभी भी नागरिकों के फोन पर भेजे जा रहे हैं.

जवाब में, MeitY ने चुनाव आयोग को सूचित किया कि, यद्यपि संदेश MCC के लागू होने से पहले भेजे गए थे, मगर उनमें से कुछ को संभवतः प्रणालीगत और नेटवर्क सीमाओं के कारण देरी से प्राप्तकर्ताओं तक पहुंचाया जा सकता था. बता दें कि, यह कदम आगामी राष्ट्रीय चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए ईसीआई द्वारा लिए गए निर्णयों की एक श्रृंखला का हिस्सा है.

Latest News

IPS Transfer : भोजराज पटेल बने मुंगेली के एसपी, गिरिजा शंकर पहुंचे पुलिस मुख्यालय…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को जारी आदेश में दो भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया...

More Articles Like This