Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगोईभांठा गांव में एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 62 वर्षीय परदेशी राम मरकाम का शव रविवार देर शाम उनके घर के रसोईघर में खून से लथपथ हालत में मिला। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
मृतक की पत्नी सजन बाई शनिवार को किसी काम से बाहर गई थीं। जब वह रविवार की शाम वापस लौटीं, तो घर का दरवाजा खुला मिला। जैसे ही वह रसोई में पहुंचीं, वहां खून से सना पति का शव देखकर उनके होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। मृतक के सिर पर कुदाल जैसे धारदार हथियार से तीन बार वार किए जाने के निशान मिले हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि परदेशी राम के घर में काम करने वाला त्रिभुवन सिंह घटना के बाद से लापता है। वह वारदात से पहले शराब के नशे में देखा गया था।
पुलिस ने त्रिभुवन सिंह को संदेह के घेरे में लेते हुए उसकी तलाश तेज कर दी है। घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट की वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह और थाना प्रभारी जितेंद्र यादव टीम के साथ जांच में जुटे हुए हैं।