एकता परिषद का तीन दिवसीय महिला नेतृत्व विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर किया गया जागरूक

Must Read

Ekta Parishad organized a three-day women’s leadership development training camp, rural women were organized and made aware

कोरबा/पसान  : ग्रामीण महिलाओं को संगठीत व जागरूक कर अपने ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार व शोषण के खिलाफ आवाज उठाना और समाज में ब्याप्त सामाजिक कुरुतियो को दूर करने के लिए आपसी चर्चा के माध्यम से सकारात्मक माहौल बनाना तथा प्राकृतिक संसाधनों जल जंगल व जमीन पर महिलाओं के अधिकार के लिए कानूनी जानकारी हासिल कर न्याय पूर्व समाज रचना मे महिलाओं की भूमिका को स्थापित करना है।

मानव जीवन विकास समिति कटनी द्वारा 19/04/2023से 21/04/2023 आयोजित तीन दिवसीय महिला नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित एकता परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा कश्यप एंव एकता महिला मंच की राष्ट्रीय कोआडिनेटर (प्रशिक्षक) प्रशिक्षण का उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से उभरते हुए नये नेतृत्व को चयन कर उनमे गुणात्मक विकास लाने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित कि गई है। यह तीन दिवसीय महिला नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर कि शुरुआत महात्मा गांधी कि चित्र पर अतिथियो द्वारा पुष्प व कुम कुम लगाकर किया गया और नारे लगाये। अंधकार में तीन प्रकाश, गांधीविनोबा जयप्रकाश।

उसके बाद अतिथियो का स्वागत श्री फल देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोरबा जिला का जिला समन्वयक मानमति, निर्मलाकुजुर द्वारा किया गया। इस कार्य क्रम में पोडी़उपरोडा़ ब्लाक के 10गांव से चयनीत 40महिला स्थानीय लीडर कि सहभागीता के आधार पर प्रशिक्षण में गीत नारे, समूह चर्चा, संवाद, खेल, नाटक, सर्वधर्म पार्थना, श्रमदान एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विषयवार प्रस्तुत किया गया।

समुह चर्चा से निक़ले मुद्दे, शराब, दहेज, महिलाओं कि असुरक्षा ,भूमिहीनता, आवासहीनता, बेरोजगारी, पीने कि पानी, सामाजिक रिति रिवाजो से महिलाएं कैसे छुटकारा पा सकती है। और स्वतंत्र जीवन जी सकते है। या समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहती है। परन्तु यह हजारो वर्षो से जो पुरुप प्रधान समाज ने व्यवस्था बनाई है उसे तोड़ने के लिए महिलाओं को जागरूक व समझदार बनना होगा तभी हम समाज में बराबरी का हक एंव महिला किसान का दर्जा प्राप्त कर सकते है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रातीय संयोजक छत्तीसगढ़ के श्री मुरली दास संत जी ने भी महिला नेतृत्व को आगे बढा़ने में जोर देते हुए कहा कि महिलाए चाहेगे तो समाज परिवर्तन कि दिशा में आगे बढ़ सकती हैं और उन्हें मान सम्मान मिलना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित एकता परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रा यादव, करमपाल चौहान, बृजलाल मार्को, निर्मला कुजुर (राष्ट्रीय सचिव) श्रद्घा बहन, (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) उपस्थित हैकर कार्यक्रम को ताजा माहौल नारे, गीत कि प्रस्तुती से महौल बनाने में सहायक रहे।

सामूहिक संकल्पना के साथ यह तीन दिवसीय महिला नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर धन्यवाद के साथ समापन किया। विधायक प्रतिनिधि आंनद मित्तल ,डाँ मधुरेखा मैडम, जुबेर भाई, सरपंच श्रीमति रोहिणी मराबी, कर्री, कार्यकर्ता इन्दरा यादव ,बृजलाल पंडो, करमपाल चौहान मानमति खलखो, निर्मला कुजुर (राष्ट्रीय सचिव) श्रध्दा बहन (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This