Saturday, January 17, 2026

Ekadashi Fast 2026 : नए साल में कब-कब आएगी एकादशी, जानें पूरी तिथियां और महत्व

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सनातन धर्म में एकादशी तिथि को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायी माना गया है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने से साधक को भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का आगमन होता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में दो बार—शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष—एकादशी व्रत रखा जाता है। नए साल 2026 की शुरुआत होने जा रही है, ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए यह जानना आवश्यक है कि वर्ष 2026 में एकादशी व्रत किन-किन तिथियों पर पड़ेगा। यहां हम आपको एकादशी कैलेंडर 2026 की जानकारी दे रहे हैं।

एकादशी व्रत 2026 की प्रमुख तिथियां

एकादशी तिथि एकादशी का नाम
14 जनवरी 2026 षटतिला एकादशी
29 जनवरी 2026 जया एकादशी

धार्मिक मान्यता है कि षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान और भगवान विष्णु की पूजा करने से पापों का नाश होता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है। वहीं जया एकादशी का व्रत रखने से सभी प्रकार के भय और कष्ट दूर होते हैं तथा जीवन में विजय और सफलता प्राप्त होती है।

एकादशी व्रत का महत्व

एकादशी के दिन उपवास रखने से न केवल आध्यात्मिक लाभ मिलता है, बल्कि यह शरीर और मन की शुद्धि में भी सहायक माना जाता है। इस दिन अन्न त्यागकर फलाहार करने की परंपरा है। साथ ही भगवान विष्णु के नाम का जाप, विष्णु सहस्रनाम और कथा का श्रवण विशेष फलदायी माना जाता है।

Latest News

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा...

More Articles Like This