Saturday, October 18, 2025

कल मनाई जाएगी ईद, सुन्नी मुस्लिम जमात ने दी मुबारकबाद.

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा  न्यूज़ मुबारक के मुकद्दस महीने का आखिरी असरा चल रहा है मुस्लिम समाज के लोग 30 दिन रोजा रखने के बाद ईद की तैयारी में जुट गए हैं आज संभवत चांद दिखने की उम्मीद जताई जा रही है अगर आज चांद दिखता है तो कल ईद मनाई जाएगी यानी 31 मार्च को या,1 अप्रेल को ईदगाह एवं विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी.

बता दे की आज सऊदी अरब में ईद की नमाज की जा चुकी है मामूल यही रहा है कि सऊदी अरब में ईद की नमाज होने के दूसरे दिन हिंदुस्तान में ईद की नमाज पढ़ी जाती है लेकिन चांद का दिखना खास मायने रखता है अगर कल 31 मार्च को या 1 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी जाती है तो कोरबा जिले के एतराज की मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज का टाइम टेबल निम्नलिखित होगा.

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मोहम्मद आरिफ खान कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेमन ने औकाते ईद उल फितर शहरे कोरबा जारी करते हुए बताया कि कोरबा शहर में अगर चांद दिखता है तो ठीक वरना छत्तीसगढ़ में कहीं भी चांद दिखने की सूचना मिलती है तो सुन्नी मुस्लिम जमात के ओहदेदरान ओलेमा या बाशरा के साथ चांद की तस्दीक लाकर एलान करवाएंगे उसी हिसाब से ईद की नमाज पढ़ी जाएगी.

कल मनाई जाएगी ईद, सुन्नी मुस्लिम जमात ने दी मुबारकबाद

 

ramzan ul mubarak कोरबा पुरानी बस्ती स्थित मदीना मस्जिद के पैसे मांग सहित लोगों ने ईद का चांद देखा मदीना मस्जिद के पैसे इमाम ने इसकी तस्दीक की है. अर्थात कल 31 अप्रैल को 9:45 में कोरबा के पुराने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की जाएगी.

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर आरिफ खान एवं कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेमन ने तमाम लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान के इस मुकद्दस महीने में जोकि इबादतों और रहमतों वाला महीना है सभी मुस्लिम भाई 30 दिन रोजा रखकर और तरावीह की नमाज़ अदाकार पूरे महीने इबादतों में गुजारी कल कोरबा के पुराने ईदगाह में 9:45 में ईद की नमाज अदा की जाएगी समय का ध्यान रखते हुए ईद की नमाज में शामिल हो इसके साथ ही तरफ में ईद की नमाज कब्रिस्तान में एवं मस्जिदों में हस्बेजेल अदा की जाएगी.

Latest News

Naxalite Material Recovered: नक्सली हमले की तैयारी में जुटे थे माओवादी, समय रहते सामग्री जब्त

Naxalite Material Recovered गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम...

More Articles Like This