शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया ऐलान, 6 महीने में पूरी होगी शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया

Must Read

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया ऐलान, 6 महीने में पूरी होगी शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदन में शुक्रवार को शिक्षकों का मुद्दा गूंजा। वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन के स्थान पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने प्रभारी प्रचार्यों के भरोसे स्कूल संचालित होने और शिक्षकों का प्रमोशन नहीं होने का मुद्दा उठाया। जवाब में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक साल के भीतर प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। स्कूल से प्राचार्य की सेवानिवृत्ति के बाद सीनियर शिक्षक को यह जिम्मेदारी दी जाती है।

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जवाब पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आप सक्षम मंत्री हैं। प्रमोशन पर एक साल का समय क्यों ले रहे हैं। छह महीने के भीतर प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण कराये। स्पीकर डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आपका आदेश सर्वोपरि है। आपके आदेश के अनुरूप छह महीने के भीतर प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। जितने भी शिक्षकों का प्रमोशन ड्यू है उसे जल्द पूरा किया जाएगा।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This