चार्टेड अकाउंटेंड के घर ED की टीम ने दी दबिश, खाते में ट्रांजेक्शन देख उड़े सभी के होश

Must Read

ED team raided Chartered Accountant’s house, everyone was shocked to see the transactions in the account

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने कई जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग, भिलाई और रायपुर में सट्‌टा कारोबार से जुड़े लोगों के घर छापा मारा गया है। रायपुर में तीन जगहों वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में रेड मारी गई है।

राजधानी रायपुर में अवंति विहार इलाके में चार्टेड अकाउंटेंड हर्षल सदवानी के घर भी ईडी की टीम दबिश दी है। बताया जा रहा है कि हर्षल पियूष भाटिया का चार्टेड अकाउंटेड है। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में हर्षल के खाते में लम्बा ट्रांजेक्शन मिला है।

3 अलमारियों से भारी मात्रा में गोल्ड और करीब 20 से 25 लाख नगदी तीन बैग में जब्ती करके समेत सीपीयू, मोबाइल और लैपटॉप साथ लेकर टीम आज सुबह 6 बजे वापस रवाना हुई है। साथ ही इसके घर स्थित ऑफिस को सील कर दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले फरार बुकी यूसुफ पोट्टी के रायपुर स्थित मौदहापारा स्थित घर पर ईडी की दबिश पड़ी, जिसमें महादेव ऐप के लेनदेन के लिए फर्जी बैंक खातों के खुलासे हुए है उसके बाद से ही यूसुफ पोट्टी फरार है। वहीं फरार बुकी यूसुफ के परिजनों को नोटिस देने के बाद ईडी टीम की रेड कार्यवाही खत्म हो गई है।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This