पेटीएम की ईडी जांच शुरू, शेयरों में गिरावट जारी, 10% टूटा

Must Read

ED investigation of Paytm started, shares continued to fall, fell 10%

नई दिल्ली। paytm पर आरबीआई की सख्ती के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जांच शुरू कर दी है। पेटीएम पेमेंट बैंक की ईडी मनी लॉड्रिंग और विदेशी विनिमय से जुड़े लेनदेन की जांच कर रहा है । पेटीएम पेमेंट बैंक ईडी और आरबीआई जांच के दायरे में है। कंपनी का शेयर लगातार गिरावट में है।

बुधवार को यह 10 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 342 रुपये पर बंद हुआ। यह इसका अब तक का निचला स्तर है। पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ नवंबर, 2021 में 2150 रुपये पर आया था। आईपीओ में किसी ने 100 रुपये लगाया होगा तो उसका मूल्य घटकर सिर्फ 16 रुपये रह गया है। 84% का घाटा एक महीने में 100 रुपये का मूल्य 54 प्रतिशत घटकर 46 रुपये रह गया है। 10 दिनों में कंपनी की बाजार पूंजी 26,000 करोड़ रुपये घट गई है।

Latest News

दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी का बड़ा एलान, केजरीवाल के लिए किया ‘त्याग’; वजह है खास

 राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी मार्लेना ने एक बड़ा एलान कर दिया है। आतिशी ने सीएम की...

More Articles Like This