Wednesday, July 2, 2025

नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की EC अधिकारियों ने की जांच मचा हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

महाराष्ट्र से आई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लातूर पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की है। हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने महाराष्ट्र के लातूर में जांच की। केंद्रीय मंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच से पहले चुनाव अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की थी। उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की दो दिन में दो बार चेकिंग की गई थी।

दरअसल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को लातूर जिले के औसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अभिमन्यु पवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान निर्वाचन आयोग की टीम वहां पहुंची और अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग की।

इससे पहले शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे की दो दिन में दो बार चोकिंग की गई थी। सोमवार को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही EC के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे का बैग चेक  किया। वो महाराष्ट्र के विदर्भ के दौरे पर थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार (11 नवंबर) को वनी में संजय डेरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे शिवसेना (यूबीटी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बैग चेकिंग का वीडियो भी शेयर किया था।

वहीं दूसरी बार चेकिंग मंगलावर को की गई। मंगलवार को उद्धव के हेलिकॉप्टर की सोलापुर में दूसरी बार तलाशी ली गई थी। उद्धव ठाकरे ने मंगलवार (12 नवंबर) को भी जब उनकी बैग की जांच की गई तो उन्होंने वीडियो बना लिया। सोमवार को हुई तलाशी का भी वीडियो बनाया था।

Latest News

*मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का विकल्प*

रायपुर।राज्य शासन द्वारा नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस सेवकों के परिजनों के हित में एक महत्वपूर्ण और मानवीय...

More Articles Like This