भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके किए गए महसूस, 5.2 रही तीव्रता

Must Read

Earthquake tremors felt on India-Nepal border, intensity was 5.2

नई दिल्ली। भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए हैं. इसकी तीव्रता 5.2 रही है। भूकंप के ये झटके रविवार सुबह महसूस किए गए। ईएमएससी ने कहा, नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि रविवार को नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 14 किमी (8.7 मील) की गहराई पर था. भूकंप की तीव्रता के आधार पर इसे हल्के से मध्यम दर्जे के बीच का झटका माना जा रहा है। इसके कारण किसी तरह की जान-माल से हानि या नुकसान सामने नहीं आया है।

बता दें कि एक हफ्ते पहले दिल्ली-NCR में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी धरती हिली थी। उधर, हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया था। इससे पहले 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे।

हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी। भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा था। रविवार को छुट्टी होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थे, लेकिन जैसे ही धरती हिली, लोग बाहर की ओर भागे। इस साल जनवरी से अब तक कई बार भूकंप दर्ज किया जा चुका है।

Latest News

Rule Change: अक्टूबर में LPG Cylinder के साथ बदल जाएंगे पैसे से जुड़े कई नियम, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली। सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और जल्द ही अक्टूबर का महीना शुरू हो जाएगा। महीने के...

More Articles Like This