सुबह भूकंप के झटको से खुली लोगो की नींद, घर से बाहर भागे लोग, 4.2 की रही तीव्रता

Must Read

Earthquake in Uttarakhand – People woke up from the tremors of the earthquake in the morning, people ran out of the house, intensity of 4.2

Earthquake in Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये. प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर आया जिसकी जमीन में गहराई 10 किलोमीटर बतायी जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि इससे पहले जनवरी में भी उत्तर-उत्तरपश्चिम पिथौरागढ़ में 4.2 की तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये थे.

आइए जानते हैं क्‍या होता है भूकंप

दरअसल भूकंप का शब्‍दिक अर्थ भूमि के कंपन से होता है. इसका मतलब है भूमि के अंदर होने वाला कंपन. पृथ्वी की सतह पर यदि हलचल महसूस होती है तो इसका मतलब होता है कि पृथ्‍वी की आंतरिक दर्जा बाहर निकल रही है. इससे भूकंपीय तरंगों का निर्माण होता है. भूकंपीय तरंगों की वजह से पृथ्‍वी की अवस्‍था में परिवर्तन होने लगता है. इस परिवर्तन को ही भूकंप कहा जाता है.

Latest News

इस्तीफे पर केजरीवाल बोले- लांछन के साथ नहीं जी सकता:ईमानदार लगूं तो वोट देना; भागवत से पूछा- मोदी के लिए 75 साल में रिटायरमेंट...

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (22 सितंबर) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनसभा की। उन्होंने...

More Articles Like This