Monday, October 20, 2025

आमनदुला में दशहरा एवं रावण दहन आज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आमनदुला- जिला सक्ति अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम आमनदुला में हर वर्ष की भांति विराट दशहरा महोत्सव, रावण दहन, एवं भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके साथ ही साथ लोक कला मंच प्रस्तुति का आयोजन किया गया हैं, जिसमें भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा समय शाम 3 बजे ग्राम के सिरसागढ़ पारा से मंडी प्रांगण दशहरा स्थल तक निकलेगी, रावण दहन के पश्चात लोककला मंच का आयोजन होगा, ये हमारे ग्राम एवं क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी की बात हैं जिसमें आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मैदान में बैठने की उचित व्यवस्था की गई है, वहीं कार, बाईक अन्य वाहनों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। समितियों का कहना है कि इस बार का दशहरा उत्सव दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा, जिसमें भव्यता, परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इस विराट दशहरा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधानसभा के सम्मानीय विधायक माननीय रामकुमार यादव जी एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मालखरौदा अध्यक्ष माननीय कवि वर्मा जी उपस्थित रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सोना एकलव्य चंद्रा जी (जिला पंचायत सदस्य सक्ति), रितेश साहू जी (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा), बसंती आनंद दास महंत जी (जनपद सदस्य), मुंशी रात्रे (सरपंच प्रतिनिधि नवागाँव) जी उपस्थित रहेंगे | अध्यक्षता में श्रीमती चित्ररेखा सूरज काठे (सरपंच आमनदुला) जी करेंगी आयोजक कर्ता उपसरपंच, समस्त पंच एवं समस्त ग्रामवासी आमनदुला हैं

Latest News

Weather Alert on Diwali: बारिश और आंधी से सजेगी दिवाली! मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

Weather Alert on Diwali रायपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — दीपावली के दिन जहां लोग रौशनी और खुशियों की...

More Articles Like This