नगर पंचायत प्रेमनगर में पार्षद पद व ग्राम पंचायत महुली में पंच पद हेतु हुए मतदान के दौरान पुलिस की रही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

Must Read

नगर पंचायत प्रेमनगर में पार्षद पद व ग्राम पंचायत महुली में पंच पद हेतु हुए मतदान के दौरान पुलिस की रही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

सूरजपुर- नगर पंचायत प्रेमनगर के वार्ड पार्षद पद एवं विकास खण्ड ओड़गी के ग्राम पंचायत महुली में पंच पद हेतु हुए उप चुनाव के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, थाना की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त लगाते रही और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखा।

जिला सूरजपुर अन्तर्गत नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन 2022-23 हेतु सोमवार, 9 जनवरी 2023 को विकास खण्ड प्रेमनगर अन्तर्गत नगर पंचायत प्रेमनगर के वार्ड क्रमांक 12 रानी दुर्गावती वार्ड के पार्षद पद हेतु एवं विकास खंड ओड़गी के ग्राम पंचायत महुली के वार्ड क्र. 11 के वार्ड पंच हेतु मतदान हुआ। इस दौरान पुलिस की भारी बन्दोबस्त देखा गया।

पुलिस के अधिकारी व जवानों के द्वारा सुरक्षा को लेकर एलर्ट रहे और मतदान शांतिपूर्वक चलता रहा। बीते शनिवार पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भुईहारीटिकरा का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This