चेकिंग के दौरान कार में मिला 11.22 लाख रुपए, पुलिस ने किया जप्त…

Must Read

चेकिंग के दौरान कार में मिला 11.22 लाख रुपए, पुलिस ने किया जप्त…

रायपुर – छत्तीसगढ़ – उड़ीसा बॉर्डर में पुलिस ने एक कर से 11 लाख 22 हजार 50 रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका गया जिसमें जांच के दौरान एक पॉलिथीन में कैश बरामद की गई है जिसमें 500 रुपए नोट के 18 बंडल, 200 रुपए नोट के 11 बंडल, 500 के चार नोट व 50 के एक नोट बरामद किए हैं जो कि कुल 11 लाख 22 हजार 50 रुपए है।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस….

कार सवार लोगों से रकम के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई विशेष दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद पुलिस ने पूरे रुपए को जप्त कर लिया है। रकम जप्त किए गए दोनों ही व्यापारी है जिसमें एक का नाम ए जगन्नाथ राजू और दूसरा एस चंदमौली है, दोनों कोरापुट के निवासी है। ब्यापारियो से जप्त किए गए पूरी रकम को पुलिस द्वारा आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों कारोबारी है व किसी कारोबार के सिलसिले में जगदलपुर आए थे।

Sharadiya Navratri 2023 – कैसे करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, संपूर्ण पूजन सामग्री, पूजा विधि..

Latest News

लोहारीडीह कांड : दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दुर्ग. गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद कवर्धा मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं....

More Articles Like This