Sunday, October 19, 2025

चांपा में राजस्थान के राज पैलेस की तर्ज पर सजा दुर्गा पंडाल, विशाल प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जांजगीर-चांपा। नवरात्र के पावन अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति चांपा-सिवनी के तत्वाधान में स्थापित मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा लोगों के लिए आस्था और आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। कोरबा रोड स्थित सिवनी चौक पर बनाए गए इस भव्य पंडाल को राजस्थान के राज पैलेस की तर्ज पर सजाया गया है, जिसकी छटा देखते ही बनती है।

पंडाल में मां दुर्गा के साथ भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, भगवान हनुमान, भगवान भैरवनाथ, मां सरस्वती और भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं। सभी प्रतिमाओं को उनकी सवारियों सहित बेहद सुंदर और बारीक कलाकारी के साथ गढ़ा गया है। इन कलाकृतियों को भटगांव के दाताराम सिंह और उनकी टीम ने तैयार किया है।

अग्रवाल सेवा समिति द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद वितरण, खिचड़ी भंडारा और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर रहे हैं और सेवाभाव से किए जा रहे कार्यों की सराहना कर रहे हैं।

पंडाल में आकर्षक फव्वारे और रंग-बिरंगी लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे यह महल जैसा आभास कराता है। भक्ति माहौल को और प्रगाढ़ करने के लिए विशेष कलाकारों द्वारा भजन और जसगीत प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

पूरे विधि-विधान से शतचंडी महायज्ञ, हवन और सामूहिक आरती का आयोजन 11 पंडितों के मार्गदर्शन में हो रहा है। आरती में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी शामिल होकर माता रानी की स्तुति कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि जांजगीर-चांपा जिले में चांपा का यह दुर्गा पंडाल सबसे भव्य और बड़ा है। समिति के जनसेवक अजय बंसल और उनके सहयोगियों के प्रयासों से यह आयोजन दूर-दूर तक चर्चित हो रहा है। श्रद्धालु इस प्रतिमा और पंडाल को देखकर इसे कलाकृति का जीवंत उदाहरण बता रहे हैं।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This