Friday, November 14, 2025

Durg Murder Case : दुर्ग में पीट-पीटकर मजदूर की हत्या, बस स्टैंड में फेंका शव – 5 आरोपी हिरासत में

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Durg Murder Case ,छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बिहार के गया निवासी मजदूर राहुल कुमार रजक (26) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मजदूरों ने शव को बस स्टैंड में फेंक दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कोरबा : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

डुंडेरा स्थित पांडे आरा मिल में करता था काम

जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल कुमार अपने बड़े भाई सोनू रजक के साथ उतई के डुंडेरा स्थित पांडे आरा मिल में मजदूरी करता था। बताया गया कि राहुल के व्यवहार से अन्य कर्मचारी नाराज़ रहते थे। अक्सर उसके साथियों से दुर्व्यवहार और झगड़े की शिकायतें मिल मालिक तक पहुंचती थीं।

भाई को निकाला गया, पर राहुल नहीं लौटा बिहार

शिकायतों के बाद मिल मालिक ने राहुल के भाई सोनू रजक को नौकरी से निकाल दिया, जिसके बाद वह अपने गांव बिहार लौट गया। मगर राहुल वहीं उतई में ही रह गया। बताया जा रहा है कि उसने अपने साथी मजदूरों से दुश्मनी पाल ली थी।

शराब के नशे में झगड़ा, फिर हत्या

5 नवंबर की रात राहुल अपने कमरे में शराब पी रहा था, तभी आरा मिल के कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोपियों ने राहुल की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में शव को बस स्टैंड में फेंक दिया गया।

पुलिस ने की कार्रवाई, 5 आरोपी हिरासत में

उतई पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्ध मजदूरों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला हत्या के तहत दर्ज किया जाएगा।

इलाके में दहशत, मिल प्रबंधन से भी होगी पूछताछ

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। पुलिस ने कहा है कि मिल प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों से भी बयान दर्ज किए जाएंगे ताकि हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।

Latest News

More Articles Like This