Monday, October 20, 2025

Durg Murder Case : दुर्ग में रिश्ते का कत्ल: बेटों ने मां के आशिक को बेरहमी से मारा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में अनैतिक संबंध को लेकर एक जघन्य हत्याकांड सामने आया है, जहाँ दो बेटों ने अपनी माँ के कथित आशिक को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात रिश्तों के कत्ल की एक ऐसी कहानी है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के तीनों आरोपियों—जिसमें मृतक के दो बेटे और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं—को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्रकार को बीएमओ ने भिजवाया नोटिस, हमर उत्थान सेवा समिति ने जताया कड़ी आप्ति

क्या था मामला?

पुलिस के अनुसार, यह घटना दुर्ग के बोरी थाना क्षेत्र की है। मृतक का नाम नरेश बताया जा रहा है, जिसका एक विवाहित महिला के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के दोनों बेटों को यह रिश्ता कतई नागवार था। बेटों ने कई बार अपनी माँ और मृतक नरेश को इस संबंध को खत्म करने की चेतावनी दी थी, लेकिन दोनों ने अनसुना कर दिया।

वारदात का दिन

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात वाले दिन आरोपी बेटों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर नरेश को महिला के घर के पास घेरा। पहले दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी हुई, जिसके बाद बेटों ने आवेश में आकर रॉड और डंडे से नरेश पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि महिला वहीं मौजूद थी। बेटों ने नरेश को तब तक पीटा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। यह एक तरह से ऑनर किलिंग का मामला माना जा रहा है, जहाँ सामाजिक बदनामी के डर और गुस्से में बेटों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

हत्या को अंजाम देने के बाद, आरोपियों ने सबूत मिटाने की नीयत से शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की, लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई। गहन जांच और पूछताछ के आधार पर, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस खौफनाक वारदात में महिला की सक्रिय भूमिका थी या नहीं।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This