Monday, October 20, 2025

दुमका : सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर सियासी घमासान, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग – झामुमो ने बताया अपराधी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुमका। झारखंड में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। एक ओर भाजपा इसे हत्या करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रही है, वहीं दूसरी ओर झामुमो सूर्या को अपराधी बताते हुए बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप जड़ रही है।

दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता रविंद्र राय ने कहा कि 11 सितंबर को सभी प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ता धरना देंगे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपेंगे। उन्होंने सूर्या हांसदा की मौत को हत्या बताते हुए कहा कि “इस मामले की सीबीआई जांच हमारी प्राथमिकता है। भाजपा इस मुद्दे को कभी शांत नहीं होने देगी, जिसका कोई नहीं होता उसका भाजपा होता है।”

वहीं झामुमो विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए बेबुनियाद बातों को हवा दी जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा— “कौन है सूर्या हांसदा? मैंने उसका नाम तक नहीं सुना। अपराधी का कोई परिचय नहीं होता। यदि वह नेता था तो बीजेपी का नेता होगा, झामुमो के लिए वह कोई जननेता नहीं था।”

सूर्या हांसदा एनकाउंटर को लेकर दोनों दलों के बीच यह तकरार झारखंड की सियासत को और गरमा रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि 11 सितंबर को होने वाले भाजपा के धरना-प्रदर्शन के बाद यह टकराव और तेज हो सकता है।

Latest News

20 October Horoscope : बड़ी दिवाली पर इन राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

मेष राशि आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों से एक अच्छी...

More Articles Like This