Thursday, December 4, 2025

मेजर हेमंत जकाते विद्यानिकेतन मे युद्धजन्य परिस्थिती के चलते मॉक ड्रिलका डेमो किया गया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आज दिनांक 7-05-25 को मेजर हेमंत जकाते विद्यानिकेतन मे युद्धजन्य परिस्थिती के चलते मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. प्राचार्य शिला मुडे एवं संस्था के सचिव मधुसूदन मुडे के नेतृत्व में एनसीसी अधिकारी अमित मुदगल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. जिसमे सायरन की आवाज को पहचानते हुए कैसे किसी सुरक्षित स्थान पर पोहोचा जाये घर, बेसमेंट,बंकर,मेट्रो टनल,छोटा फ्लाय ओवर की आड किस प्रकार से ली जाये घर मे हो तो गॅस लाईन बिजली का कनेक्शन बंद करे, जरुरी सामान जैसे के मोबाईल दवाईया साथ रखे बच्चे बुढो और महिलाओ को सुरक्षित जगह पोहचाये भिड से खुद को दूर रखे घबराए नही आग लगने पर या कोई जखमी होने पर हॉस्पिटल में कैसे पोहोचाये,रात के समय पूरी तरह ब्लॅक आऊट अंधेरा करे जिसे दुश्मन आपको ना देख पायें इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया.थ्री महाराष्ट्र इंजिनियर्स कंपनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सी एस सोलंकीने आयोजन की सराहना की आज देश मे सबसे ज्यादा बाच्यो को इस प्रशिक्षण कि जरुरत है.. BNA24न्यूस कि खास रिपोर्ट नागपूर महाराष्ट्र से

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This