बेटे की इस लापरवाही से जज की पत्नी को पटाना पड़ा जुर्माना…

Must Read

Due to this negligence of the son, the judge’s wife had to be fined …

नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करने के कारण जज के बेटे को चालान भरना पड़ा है। पुलिस की इस कार्रवाई से जज का बेटा आग बबूला हो गया और अपना आपा खोते हुए पुलिसकर्मियों को ही धमकाने लगा। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और जज के बेटे को चालान भी पटाना पड़ा।

पूरी घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है जहां मेरठ में तैनात एक जज का बेटा नो पार्किंग जोन में अपनी कर को खड़ी कर दिया था। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नो पार्किंग जोन में खड़े कार को लॉक कर क्रेन से टो कर लिए।

इस बात की खबर लगते ही जज का बेटा आग बबूला हो गया और पुलिस कर्मियों पर भड़क उठा। हालांकि जेसीपी ने जज की पत्नी से इस मामले पर बातचीत की और उन्होंने कानून उल्लंघन पर चालान भरने की बात भी कही जिसके बाद जज की पत्नी ने 1100 रुपए जुर्माना भर अपनी कर को छुड़ाई।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This