Getting your Trinity Audio player ready...
|
कुसमुंडा एस ई सी एल प्रबंधक कार्यालय के अंदर में भू स्थापित महिलाओं ने अर्धनग्न होकर एसईसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसईसीएल पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व में हमारी जमीन को लेकर रोजगार मोहिया नहीं करई कई वर्षों बीत गए हैं मगर हमारी जमीन के एवरेज में ना ही हमें रोजगार मिला ना ही नैकरी हमने कई बार रोजगार के लिए एस ई सी सी एल के खदानों में भी हड़ताल कराई गई, और उसके इमेज में हमें शासन प्रशासन से डरा कर धमका कर हम पर कार्रवाई करवा कर हमें जेल तक भेजा गया इसलिए आज जठराज के भू स्थापित महिलाओं ने एस ई सी एल परिसर के गेट के मुहाने अंदर आज महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन करते साथ अर्धनग्न की स्थिति में एससीसीएल के खिलाफ नारेबाजी की जिसमें आज सबाह के 10 बजे से ही20 से 25 महिलाएं उपस्थित हो गए थे और अपने रोजगार और नौकरी के लिए विरोध पर अड़ी रही यहां तक की महिलाओं का कहना है कि अगर प्रबंधक हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर भी अगर हमें जाना होगा तो हम इसके लिए भी तैयार हैं वहीं दूसरे दिन वह स्थापित ग्राम वासियों ने प्रबंधक का पुतला दहन गेट के सामने किया गया और नारेबाजी भी की गई वही जीएम ऑफिस से कॉन्फ्रेंस रूम में महिलाओं जो भु स्थापित थे उनके साथ डेढ़ से 2 घंटे तक चर्चा की गई जिसमें निर्णायक तौर पर प्रबंधक द्वारा 15 दिन का भीतर सभी लोगों के आवेदन मांगे जाने की बात कही साथ रोजगार भी मोहिया कराया जाएगा ,इसके पश्चात महिलाओं ने आंदोलन समाप्त किया,,