बिल्ली के कारण घंटों रही बिजली गुल,पढ़े पूरी खबर

Must Read

बिल्ली के कारण घंटों रही बिजली गुल,पढ़े पूरी खबर

पटना में एक बिल्ली ने 50 हजार से अधिक की आबादी के पसीने छुड़ा दिए। भीषण गर्मी में लोग पंखे, एसी की हवा के लिए तरस गए। शहर में लोड बढ़ते ही तार टूटने, जंफर कटने और फ्यूज उड़ने के कारण बिजली की कटौती अमूमन होती है, लेकिन राजेन्द्र नगर और कदमकुआं इलाके में मंगलवार की देर रात दस बजे से 11 बजे के बीच बिल्ली के कारण बिजली गुल रही।

राजेन्द्रनगर ब्लॉक 4 में एक बिल्ली ट्रांसफार्मर पर आकर कूद गई। इसके कारण ट्रांसफार्मर में जोर का धमाका हुआ और बिजली गुल हो गई। बिल्ली की भी ट्रांसफार्मर पर ही मौत हो गई। बिल्ली के कूदने से ट्रांसफार्मर का दो एचटी फ्यूज टूट गया। ओवरब्रिज फीडर बंद हो गया। इससे 40 से अधिक आपूर्ति ट्रांसफार्मरों की बिजली ठप पड़ गई। इससे तकरीबन एक हजार से अधिक घरों में बिजली की आंखमिचौली कई दफा होती रही।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This