Getting your Trinity Audio player ready...
|
नवागढ़/जांजगीर : जांजगीर चांपा जिला के नयागढ़ व्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पीथमपुर के सरपंच की मनमानी और कार्यों के प्रति उनकी उदासीनता के कारण पंचायत के विकास कार्य में ग्रहण लग गया है!
ग्राम पंचायत पीथमपुर में कई योजनाओं के अंतर्गत शासन प्रशासन द्वारा राशि जारी हुआ हैं पर सरपंच श्री मति रूपांजली उदासी द्वारा कार्य योजनाओं को जानबूझकर रोकने का मामला सामने आ रहा हैं कार्यों के लिए आये हुए राशि का आहरण नहीं किया जा रहा हैं और ना ही कोई कार्य प्रारंभ किया जा रहा है ! पंचों एवं उप सरपंच के द्वारा सरपंच से विकास कार्यों के लिए चर्चा किया गया लेकिन सरपंच ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया और
जिसके चलते गांव का विकास रुक सा गया हैं!
ग्राम पंचायत पीथमपुर के सरपंच श्री मति रूपांजली उदासी के द्वारा अपने कार्यकाल में किसी भी प्रकार का प्रस्ताव नहीं करना चाहती एवं पंचायत बैठक में उपस्थित पंचो द्वारा विकास कार्य का प्रस्ताव पारित करने को कहने पर मना कर देती हैं
और कहती हैं पीथमपुर में कोई भी विकास कार्य नहीं करुँगी बोलती है और पंचो का अपमान करके उन्हें उनके द्वारा भगा दिया जाता है!
ग्राम पंचायत पीथमपुर के उप सरपंच के द्वारा सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा गया की शासन प्रशासन के कई योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को मिल सकता हैं लेकिन गांव की मुखिया ही नहीं चाहती की गांव का विकास हो
13/05/2025 को यादव समाज के लिए विधायक निधि से बनने वाले भवन का प्रस्ताव दिया गया जिसे आजतक जमा नहीं किया गया
साथ ही आंगनबाडी केंद्र क्रमांक 01 मरम्मत राशि स्वीकृत हो जाने के बाद भी शुरू किया नहीं जा रहा है जिस पर कभी भी गंभीर घटना घटने की आशंका बनी हुई है और उसकी जवाबदेही सरपंच की होगी!
पंचायत में मोर पानी मोर पानी अभियान, स्वछता सर्वेक्षण नाली सफाई, हैण्डपम्प, एवं ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों पर सरपंच द्वारा रूचि नहीं लिया जा रहा जिसमे ग्राम पंचायत के विकास कार्य में बाधा आ रही है जिसकी शिकायत उपसरपंच एवं पंचो के द्वारा जनपद पंचायत नवागढ़ में लिखित आवेदन दिया गया जिस परजाँच अधिकारी ADO श्री धनसिंह कँवर और हीरा सूर्यवंशी द्वारा किया गया और जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को सौंपा जावेगा!