Sunday, August 31, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के चलते, 12 से 15 अगस्त तक नई दिल्ली की ट्रेनों में पार्सल बुकिंग बंद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली।’ स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 12 से 15 अगस्त तक नई दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। यह कदम राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए उठाया गया है।

मातम में बदली खुशियां : महतारी एक्सप्रेस ने मासूम को कुचला, रक्षाबंधन मनाने आया था मामा घर

आदेश के अनुसार, इस अवधि में नई दिल्ली को जाने या नई दिल्ली से आने वाली किसी भी ट्रेन में पार्सल स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह रोक 12 अगस्त को सुबह 11 बजे से प्रभावी होगी और 15 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह की पार्सल सामग्री की बुकिंग या डिलीवरी नहीं होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस आदेश का ध्यान रखें और इस अवधि के दौरान पार्सल भेजने या प्राप्त करने की योजना न बनाएं। यह फैसला यात्रियों और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

Latest News

‘भारत ने ट्रंप को दिया झटका…’, अमेरिका संग ट्रेड डील पर पूर्व वित्त सचिव का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास आने लगी है। भारत और पाकिस्तान के...

More Articles Like This