Saturday, August 2, 2025

गरीबी के चलते नवजात बच्ची को 20 हजार में बेचा, पैकमाल से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बलांगीर/बरगढ़, 28 जुलाई 2025 — ओडिशा में बाल तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बलांगीर जिले के टिटलागढ़ ब्लॉक अंतर्गत बगदेरा गांव के एक गरीब दंपति ने अपनी नवजात बच्ची को महज 20,000 रुपये में बेच दिया। यह बच्ची बरगढ़ जिले के पैकमाल क्षेत्र से बचाई गई है। फिलहाल बच्ची को बलांगीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बाल संरक्षण अधिकारी की सतर्कता से खुला मामला
जैसे ही नवजात की बिक्री की सूचना चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट और चाइल्डलाइन को मिली, अधिकारियों की एक टीम बगदेरा गांव पहुंची और बच्ची के पिता से पूछताछ की। पुलिस जांच में पता चला कि इस दंपति की पहले से एक बेटी है और हाल ही में दूसरी बेटी का जन्म हुआ था। उन्होंने नवजात को पैकमाल के एक दंपति को बेच दिया।

बेचने की वजह: गरीबी और सरकारी योजनाओं से वंचित होना
पूछताछ में दंपति ने बताया कि वे बेहद गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं से उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। परिवार के मुखिया की पहली पत्नी से तीन बेटियां थीं, और वर्तमान पत्नी से दो बेटियां हैं। बच्चों के पालन-पोषण में असमर्थता के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

विधायक के हस्तक्षेप के बाद मिली मदद
टिटलागढ़ के विधायक नवीन जैन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल सरकारी सहायता दिलवाई। परिवार को नया राशन कार्ड और सुबद्रा योजना के तहत वित्तीय मदद दी गई। उन्होंने पूर्ववर्ती बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमजोर वर्गों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचने के कारण ही ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं।

Latest News

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 14 अगस्त तक करा सकेंगे पंजीयन

कोरबा, 2 अगस्त 2025। किसानों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने...

More Articles Like This