भारी बारिश के कारण पहाड़ी का ऊपरी किनारा टूट कर गिरा, पत्थरों और मलबे के नीचे दबने से 16 लोगों की हुई मौत,100 से ज्यादा नागरिक फंसे होने की आशंका

Must Read

भारी बारिश के कारण पहाड़ी का ऊपरी किनारा टूट कर गिरा, पत्थरों और मलबे के नीचे दबने से 16 लोगों की हुई मौत,100 से ज्यादा नागरिक फंसे होने की आशंका

रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालगढ़ अंतर्गत स्थित इरशालवाड़ी में बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे भारी बारिश के कारण पहाड़ी का ऊपरी किनारा टूट कर इस गांव पर गिर गया। दोनों इलाकों से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से 49 घरों में से मध्य क्षेत्र में कुछ घरों को छोड़कर सभी घर पत्थरों और मलबे के नीचे दब गये। इस घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई।

पहाड़ी के ढहते ही कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई और अन्य लोगों को बचाव अभियान के दौरान बाहर निकाल लिया गया। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अभी भी 100 से ज्यादा नागरिक फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ के साथ रायगढ़, ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई से सहायता और बचाव दल कई लोगों को बचाने के लिए पहुंचे।

मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के जवानों के अलावा किसी के पास मदद करने की ताकत नहीं बची थी। अन्य बचाव दल और औद्योगिक कारखानों से बुलाए गए मजदूरों के पास अपर्याप्त संसाधन है जिससे बचाव कार्य में देरी हो रही है। बचाव कार्य में फिसलन भरा रास्ता, भारी बारिश के कारण राहत कार्य में भारी बाधाएं आईं। कल शाम आखऱिकार राहत कार्य रोक दिया गया। इसके बाद आज सुबह 6.30 बजे दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This