छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर.. राजधानी ने लगातार हो रही भारी बारिश

Must Read

Due to continuous rain in Chhattisgarh, rivers and streams are in spate.

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। दुर्ग जिले में मुड़पार गांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। वहीं कई बच्चों ने तो डर के मारे स्कूल जाना ही बंद कर दिया है। वहीं रायपुर के महादेव घाट के पास खारुन नदी का पानी पुल के करीब पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कोटा लगभग पूरा हो गया है। अब केवल 2 फीसदी की कमी रह गई है।

बता दें कि 3 दिनों में दुर्ग जिले की औसत बारिश का अंतर भी घटा है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पहले जिले में औसत बारिश का अंतर 52 प्रतिशत था, जो 3 दिन की बारिश के बाद घटकर 26 प्रतिशत हो गया है। अगर इसी तरह और बारिश हुई तो दुर्ग जिले में भी बारिश का औसत सामान्य में पहुंच जाएगा।

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This