Thursday, January 22, 2026

बहुचर्चित मामला…डीएसपी कल्पना पर गिरेगी गाज: कारोबारी से लिए लाखों के गिफ्ट, नक्सलियों की गोपनीय सूचनाएं भी लीक कीं

Must Read

रायपुर | दंतेवाड़ा में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना वर्मा और होटल कारोबारी दीपक टंडन के बीच संबंधों की जांच पूरी हो गई है। रायपुर पुलिस द्वारा गृह विभाग को भेजी गई 1480 पन्नों की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसके बाद अब डीएसपी पर बड़ी विभागीय कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
12 लाख की डायमंड रिंग और लग्जरी कार गिफ्ट में मिली
जांच रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा को उपहारों से नवाजा था। इनमें 12 लाख रुपये की डायमंड रिंग, 5 लाख रुपये के सोने के जेवर, एक लग्जरी कार और महंगे मोबाइल फोन शामिल हैं। कारोबारी का दावा है कि उसने डीएसपी पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसके सबूत भी पुलिस को मिले हैं। वर्तमान में डीएसपी के घर पर जो कार खड़ी है, वह भी कारोबारी के नाम पर ही है।

0 नक्सल ऑपरेशन की जानकारी व्हाट्सएप पर साझा की

सबसे गंभीर आरोप यह है कि डीएसपी ने दंतेवाड़ा में होने वाले नक्सल ऑपरेशनों से जुड़ी बेहद गोपनीय जानकारियां कारोबारी टंडन को व्हाट्सएप पर लीक की थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, डीएसपी ने न केवल गोपनीय रिपोर्ट्स साझा कीं, बल्कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुए चैट्स को भी बाहरी व्यक्ति को दिखाया। नियमों के मुताबिक, इन महंगे उपहारों की जानकारी विभाग या आयकर विभाग को देना अनिवार्य था, लेकिन डीएसपी ने इसे छुपाया।

0।रिपोर्ट दर्ज करने के बदले टीआई ने खाए 10 लाख
इस मामले में तेलीबांधा थाने के तत्कालीन टीआई की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। आरोप है कि टंडन की होटल में हुई मारपीट की रिपोर्ट लिखने के बजाय, टीआई ने आरोपियों से 15 लाख रुपये लेकर मामला रफा-दफा कर दिया था। इस रकम में से 10 लाख टीआई ने स्वयं रखे और 5 लाख टंडन को देकर समझौता करा दिया।

    Latest News

    कोरबा में स्टंटबाजी पर पुलिस की सख्ती, रील बनाने वाले 4 स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार

    कोरबा। शहर में सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना सिविल लाइन...

    More Articles Like This