Saturday, July 12, 2025

शराब के नशे में जवानों का हंगामा, दो अलग-अलग घटनाओं के वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायगढ़, छत्तीसगढ़। शहर में कानून व्यवस्था की रखवाली करने वाले वर्दीधारी जवान ही अब शराब के नशे में हंगामा करते नजर आ रहे हैं। रायगढ़ जिले से दो अलग-अलग घटनाओं में वर्दी पहने जवानों द्वारा नशे में हंगामा करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे पुलिस महकमे की छवि को ठेस पहुंची है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों मामलों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पहली घटना: 6वीं बटालियन के जवानों का ऑटो ड्राइवर से विवाद

रविवार को वायरल हुए पहले वीडियो में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) की 6वीं बटालियन के दो जवान नशे की हालत में केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पहुंचे। यहां किसी बात को लेकर एक ऑटो चालक से बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और हंगामे में बदल गई।

स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों जवान शराब के नशे में झूम रहे हैं और एक जवान का पैर लड़खड़ा रहा है। विवाद बढ़ने पर दोनों जवान वहां से चले गए। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This