Sunday, January 18, 2026

Drunken Riot : बिलासपुर में नशे में धुत युवकों का ड्रामा, मुख्य मार्ग पर भारी जाम लगा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Drunken Riot : बिलासपुर, 14 नवंबर 2025। न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर शराब के नशे में धुत्त कार सवार युवकों ने हंगामा कर दिया। घटना सरकंडा क्षेत्र स्थित सोनगंगा कॉलोनी के सामने की है, जहां शराबी युवकों की हरकतों के कारण मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Sensational Robbery In Korba : आधी रात डेढ़ दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, लाखों की लूट

“पुलिस” लिखी नंबर प्लेट से लोगों को धमकाने की कोशिश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार दो युवक नशे की हालत में थे। उनकी चार पहिया वाहन की नंबर प्लेट पर बड़े अक्षरों में “पुलिस” लिखा हुआ था, जिसका उपयोग वे लोगों को डराने और बच निकलने के लिए कर रहे थे।

हंगामे से बिगड़ा ट्रैफिक, लोगों में आक्रोश

युवकों की हरकतों के कारण सोनगंगा कॉलोनी के सामने का मुख्य मार्ग कई मिनटों तक जाम रहा। स्थानीय लोग और वाहन चालक इस व्यवहार से नाराज दिखे। मौके पर भीड़ जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

खुद को बताया ‘पुलिसकर्मी का भाई’

बताया जा रहा है कि जब स्थानीय लोगों ने और मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने युवकों को शांत कराने का प्रयास किया, तो कार चालक ने अपने पद का दुरुपयोग करने की कोशिश की।

“वाहन चालक ने खुद को पुलिसकर्मी का भाई बताकर मौके पर मौजूद लोगों को डराने और धमकाने का प्रयास किया।”

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि, इस तरह नंबर प्लेट पर ‘पुलिस’ लिखकर रौब गांठने और नशे की हालत में हंगामा करने की घटना ने शहर की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और वीआईपी संस्कृति के दुरुपयोग पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

पुलिस की कार्रवाई की मांग तेज

घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने कहा कि नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। “पुलिस” लिखकर वाहन चलाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। क्षेत्रवासियों ने ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This