Thursday, January 22, 2026

कोरबा में नशे में युवक ने मासूम को ड्रम में डाला, समय पर बचाई गई बच्ची

Must Read

कोरबा, 27 सितंबर 2025: सीतामणी क्षेत्र में शुक्रवार को एक 7 साल की मासूम बच्ची पर सनसनीखेज हमला हुआ। 21 वर्षीय सूरज मांझी, नशे की हालत में, बच्ची को जबरन नीले ड्रम में डाल दिया। गनीमत रही कि समय पर परिजन मौके पर पहुँच गए और पानी भरे ड्रम से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

स्थानीय लोगों ने किया आरोपी को पकड़कर पीटा:
घटना की जानकारी मिलते ही बस्तीवासियों में आक्रोश फैल गया। लोग तुरंत मौके पर पहुँचे और आरोपी सूरज मांझी को पकड़कर जमकर फटकार लगाई।

मासूम की माँ ने बताया:
बच्ची घर के पास खेल रही थी। तभी दूसरी बच्ची दौड़ते हुए आई और बताया कि उसका दोस्त नीले ड्रम में डाला गया है। माँ मौके पर पहुँची तो दो युवक भाग चुके थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया।

आरोपी का बयान:
सुरज मांझी ने पुलिस पूछताछ में कहा कि वह “मजाक कर रहा था” और “गलती हो गई।” हालांकि बस्तीवासियों का कहना है कि वह नशे में था और उसकी हरकत से बच्ची की जान भी जा सकती थी।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This