Wednesday, September 3, 2025

2000 करोड़ की ड्रग्स जब्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गुजरात ,भारतीय समुद्री सीमा में 2000 करोड़ रुपए की 700 किलो मेथ ड्रग्स पकड़ी गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस की ATS के जॉइंट ऑपरेशन में 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। ये खुद को ईरानी बता रहे हैं।

NCB को पुख्ता सूचना मिली थी कि बिना रजिस्टर वाला जहाज भारतीय समुद्री सीमा में नशीले पदार्थ लेकर आने वाला है। इस इनपुट के आधार पर “सागर-मंथन-4 नाम से ऑपरेशन चलाया गया। भारतीय नौसेना ने इस जहाज को पकड़ा। ऑपरेशन में विदेशों नारकोटिक्स एजेंसियों से भी मदद ली जा रही, ताकि इस ड्रग सिंडिकेट के पीछे और आगे के लिंक का पता लगाया जा सके।

कई दिनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सागर मंथन नामक ऑपरेशन चला रहा है। यह ऑपरेशन भारत में की जा रही ड्रग्स की तस्करी के लिए चलाया जा रहा। इससे पहले भी ऑपरेशन सागर मंथन में नारकोटिक्स की टीम कई किलो ड्रग्स की खेप बरामद की है। ब्यूरो के मुताबिक ऑपरेशन का मकसद समुद्री रास्ते से ड्रग्स की तस्करी को रोकना है।

इस साल की शुरुआत में ऑपरेशन “सागर-मंथन” की शुरुआत हुई है। इसके तहत भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल, गुजरात पुलिस के एटीएस के साथ मिलकर समुद्री सर्च ऑपेरशन चलाए हैं। अब तक ऑपरेशन में 3400 किलो नशीले पदार्थ जब्त और 11 ईरानी, 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है।

Latest News

More Articles Like This