|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंबई, 8 नवंबर: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और विधायक अनिल परब ने शनिवार को एक सनसनीखेज दावा किया कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास स्थान ‘मातोश्री’ के ऊपर एक ड्रोन उड़ता देखा गया। यह इलाका मुंबई के बांद्रा में स्थित एक हाई सिक्योरिटी जोन है, जहां किसी भी ड्रोन की एंट्री पर सख्त पाबंदी है।
अनिल परब ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा की और तत्काल जांच की मांग की। उन्होंने इस घटना के पीछे आतंकी साजिश की आशंका भी जताई।
अनिल परब ने कहा, “बिना अनुमति के हाई सिक्योरिटी इलाके में ड्रोन की उड़ान बेहद गंभीर मामला है। ड्रोन के जरिए ‘मातोश्री’ की फिल्मिंग की गई हो सकती है।” उन्होंने मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से अपील की कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जाए ताकि सच सामने आ सके।
उल्लेखनीय है कि मातोश्री को हमेशा से वीआईपी सुरक्षा श्रेणी (Z+ सुरक्षा) में रखा गया है और यहां किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अलर्ट जारी किया जाता है।

