Saturday, January 17, 2026

Driver Bharti 2025: ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस, योग्यता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से ड्राइवर (वाहन चालक) के 2756 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर sso.rajasthan.gov.in से भरा जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 मार्च 2025 निर्धारित है।

कौन ले सकता है भर्ती में भाग

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य । इसके साथ ही विभाग के अनुसार अभ्यर्थी के पास हल्के या भारी परिवहन वाहन को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और और ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

 

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करने के बाद अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

कितना लगेगा शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल एवं ओबीसी (क्रीमीलेयर) वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा अन्य सभी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

भर्ती विवरण

इस भर्ती में चयनित होने के लिए आवेदनकर्ताओं को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)/ टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT)/ ऑफलाइन (OMR) परीक्षा में भाग लेना होगा। एग्जाम का आयोजन 22 से 23 नवंबर 2025 तक करवाया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न विभागों में वाहन चालक के 2756 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Latest News

Union Budget 2026 : इतिहास रचने जा रहा शेयर बाजार, रविवार को भी खुलेगा BSE–NSE, जानिए टाइमिंग और वजह

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के इतिहास में एक बार फिर नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। आमतौर...

More Articles Like This