Thursday, May 1, 2025

गर्भवती महिला की मौत पर डॉक्टरों की भूमिका संदिग्ध, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

Must Read

रायपुर/ गरियाबंद. छुरा विकासखंड में बीते दिनों एक गर्भवती महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों ने गर्भवती महिला की मौत के पीछे डॉक्टर की लापरवाही और व्यवस्था पर आरोप लगाए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने दावा किया है कि महिला की हीमोटिप के कारण हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला बेहोशी की हालत में भर्ती कराई गई थी लेकिन प्रारंभिक जांच की गई तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी. महिला के शार्ट पीएम में ब्लू स्क्वाड पाए गए हैं.

यानी महिला के शरीर में अंदरूनी चोट के निशान मिले है.  गर्भवती महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के मेमो और परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पीएम रिपोर्ट और मिश्रा परीक्षण का इंतजार कर रही है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस मामले में आगे कार्रवाई करेगी.  सूत्रों ने बताया कि फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर स्वास्थ्य विभाग के तात्कालिक पदस्थअधिकारी कर्मचारियों से तथा महिला के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है.

Latest News

नक्सलियों को माफ नहीं साफ करेगी सरकार:हमलों में अपनी आंखें-टांगे गंवा चुके आदिवासी पहुंचे राज्यपाल के पास

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के बीजापुर-कांकेर समेत बस्तर संभाग के नक्सल पीड़ित आदिवासियों ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की। किसी...

More Articles Like This