एक लाइक करो, और 50 रुपए कमाओ……….. ऑनलाइन झांसे में आकर शख्स ने गवाएं करोड़ो रुपए

Must Read

एक लाइक करो, और 50 रुपए कमाओ……….. ऑनलाइन झांसे में आकर शख्स ने गवाएं करोड़ो रुपए

इंटरनेट और स्मार्टफोन के जमाने में ऑनलाइन ठगी का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। स्कैमर्स नए-नए तरीके से लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं। एक नया मामला हाल में सामने आया है, जिसे Money For Like स्कैम कहते हैं, वैसे तो स्कैम का ये तरीका नया नहीं है, लेकिन ऐसा एक नया केस देखने को मिला है।

दरअसल, पुणे में एक रिटायर आर्मी पर्सन के साथ ये ठगी हुई है। इस स्कैम में फंसकर पीड़ित ने अपनी उम्र भर की कमाई गंवा दी है। पुलिस ने बताया कि दो हफ्तों में पीड़ित से 1.1 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। इस मामले में पुणे पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।

65 साल के रिटायर्ड आर्मी पर्सन ने पिछले हफ्ते इस मामले में FIR दर्ज कराई। कहानी शुरू होती है फरवरी से, जब फ्रॉडस्टर्स ने बुजुर्ग से संपर्क किया। शुरुआत में उन्होंने पीड़ित को मनी फॉर लाइक का लालच दिया। तीसरे और चौथे हफ्ते से उन्हें बुजुर्ग को जाल में फंसाकर कुल 26 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराए। इस तरह से उनके साथ 1.1 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This