Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजनांदगांव_ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में देशभक्ति के साथ फिल्मी गानों में कार्यक्रम आयोजित होता है। जिससे स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को ठेस पहुचता है। शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार प्रदेश सचिव कमल सोनी के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष आकाश सोनी ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से यह मांग की है कि जिले के सभी निजी एवं शासकीय स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में देश भक्ति, धार्मिक एवं छत्तीसगढ़ धरोहर के गानों में ही मर्यादापूर्ण तरीके से आयोजित करें।
जिलाध्यक्ष आकाश सोनी ने कहा जिले में बहुत सारे निजी व शासकीय स्कूल है और सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है स्कूलों में बच्चों के द्वारा डांस का कार्यक्रम भी होता है लेकिन उत्साह भरे इस कार्यक्रम में अभद्र फिल्मी गानों का भी उपयोग किया जाता है। जो कि हमारी संस्कृति को ठेस पहुंचता है। शिवसेना मांग करती है कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर स्कूलों, कालेजों एव सभी संस्थानों में हो लेकिन यह आयोजन फिल्मी अभद्र गानों से परहेज कर हमारी संस्कृति को ध्यान में रखते हुवे देश भक्ति गाने, धार्मिक गाने और छत्तीसगढ़ धरोहर के गानों के साथ आयोजित हो। ज्ञापन देने शिवसेना जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजेश वर्मा, शिवसेना ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश साहू, टोमन साहू, योगेंद्र साहू सहित शिवसेना के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही