Saturday, August 30, 2025

राज्यपाल आरएन रवि से डिग्री लेने से DMK नेता की पत्नी का इनकार, दीक्षांत समारोह में हुई राजनीतिक तनातनी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

तमिलनाडु की मनोनमनियम सुंदरनार यूनिवर्सिटी (MSU) के 32वें दीक्षांत समारोह में बुधवार को एक दिलचस्प वाकया सामने आया। डीएमके (DMK) नेता एम. राजन की पत्नी जीन जोसेफ ने समारोह के मुख्य अतिथि और तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि से डिग्री लेने से साफ इनकार कर दिया। उनकी जगह उन्होंने यूनिवर्सिटी के कुलपति से अपनी डिग्री ली।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या सो रही है MP सरकार? ओबीसी आरक्षण के 13% पद होल्ड करने पर फटकार

यह घटना उस समय हुई जब सभी पासआउट छात्रों को राज्यपाल के हाथों डिग्री दी जानी थी। जीन जोसेफ, जो खुद डीएमके की नेता के तौर पर जानी जाती हैं, ने राज्यपाल से दूरी बनाए रखी।

दरअसल, तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल आरएन रवि के बीच लंबे समय से कानूनों को मंजूरी देने को लेकर विवाद चल रहा है। राज्यपाल ने डीएमके सरकार द्वारा पास किए गए लगभग 10 विधेयकों को रोक दिया था। बाद में, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के इस कदम को गलत और असंवैधानिक करार दिया था।

यह घटना दिखाती है कि राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच चल रही राजनीतिक तनातनी अब सार्वजनिक मंचों और शैक्षणिक कार्यक्रमों में भी दिखाई देने लगी है।

Latest News

अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, एक घंटे के लिए पहुंचे अपने लखनऊ स्थित घर

अंतरिक्ष की सफल यात्रा पूरी करने के बाद लखनऊ के सपूत और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अपने घर...

More Articles Like This